उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने तहसील इकाई राजापुर में की एक आवश्यक बैठक

0
64

तुलसीधाम राजापुर/चित्रकूट – उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई राजापुर की एक आवश्यक बैठक अमर उजाला कार्यालय राजापुर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष मधुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया जिसमें पत्रकार दैनिक आज राजापुर कानपुर की गिरफ्तारी पर एक निंदा प्रस्ताव पास किया गया और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी राजापुर के माध्यम से दिए जाने का निर्णय लिया गया तथा पत्रकार बालकृष्ण शर्मा हिंदुस्तान की असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए जानलेवा हमले में कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की जा रही हैं।

बताते चलें कि 19 अप्रैल को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों के चुनाव हो रहे थे जिनके समाचार संकलन करने के लिए दैनिक आज कानपुर राजापुर पत्रकार सुशील दिवेदी गए थे जहां प्रधान पद के 2 प्रत्याशियों के बीच फर्जी मतदान को लेकर मारपीट हो गई थी जिसमें ग्रामीणों के साथ पत्रकार को भी फर्जी तरीके से मुकदमे में फसा कर उनके घर से 3:00 बजे रात्रि को दबिश देकर राजापुर पुलिस ने चालान कर दिया है।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मंडल इकाई के उपाध्यक्ष मधुरेंद्र प्रताप सिंह व मंडल महामंत्री राजकुमार उपाध्याय ने कहा है कि आज राजापुर कानपुर के पत्रकार सुशील दिवेदी के ऊपर लगाए गए फर्जी मुकदमे की किसी उच्च अधिकारी से जांच कराई जाए तथा पत्रकार बालकृष्ण शर्मा हिंदुस्तान के ऊपर हुए जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है और यदि इसी तरह से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को फर्जी तरीके से फंसा कर जेल भेजा गया उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी राजापुर के माध्यम से न्याय की गुहार लगाएगी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार गोस्वामी बालकृष्ण शर्मा राजन सोनी भारत लाल जयसवाल शिवपूजन गुप्ता अन्नू मिश्रा,अंशुमान पाण्डेय,रोहित तिवारी आदि पत्रकार मौजूद रहे।