उपकेंद्र छौना में लगाया कोरोना टीकाकरण का आयोजन 
छौना (जालौन) कोरोना टीकाकरण आयोजन के तहत आज ग्राम छौना में रामपुरा चिकित्सा अधीक्षक डाॅ समीर प्रधान के निर्देशानुसार डाॅ अरूण जादौन, और उपकेंद्र प्रभारी डाॅ रचना सेंगर की उपस्थिति में सम्पूर्ण देश में चल रहे 11-14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’, कोरोना टीकाकरण का आयोजन कर 45 साल के ऊपर 80 लोगों को कोरोना वैक्सीन की  डोज लगवाई गई  और सभी लोगों को डोज देने का प्रमाण पत्र दिया गया डॉ अरुण जादौन के द्वारा यहां पर कोरोना वैक्सीन लगवाने वालो को एक केला व विस्कीट का एक पकेट वितरण किया गया, इससे पहले भी ग्राम छोना में 180 लोगो को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है
इसके उपरांत डाॅ अरूण जादौन ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को सावधानी बरतनी जरुरी हैं सभी लोगों को दो गज की दूरी और मास्क लगाना जरूरी है
टीकाकरण आयोजन में डाॅ अरूण जादौन, छौना उपकेंद्र प्रभारी डाॅ रचना सेंगर, ए एन एम कम्मो देवी, और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही.