उपजिलाधिकारी कालपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का लिया जायजा

0
45

उपजिलाधिकारी कालपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का लिया जायजा

     सभी मृतक जानवरों का हुआ पोस्टमार्टम

 

रामपुरा(जालौन) – कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा विकास के ग्राम टिकावली में पांच किसानों की 114 भेड़ बकरियां व ग्राम महेवा के हर्रायपुर मे 3 भैसों की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई जबकि चरवाहे बाल-बाल बच गये।उपजिलाधिकारी कालपी ने सोमवार को घटना स्थल का जायजा लिया तथा किसानों से जानकारी करने के साथ सभी मृतक पशुओं का पोस्टमार्टम के बाद दफनाया गया।*
*मालूम हो कि रविवार की दोपहर आकाशीय बिजली के कहर से एक सैकड़ा से अधिक बेजुबान पशुओं की मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने सोमवार को महेवा विकास खण्ड के चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकावली पहुचे तथा खेत में पेड़ के नीचे आकाशीय बिजली गिरने से अर्जुन पाल,मान सिंह पाल,रामआसरे पाल,खिल्लन पाल तथा लल्लू पाल आदि पीड़ित किसानों व चरवाहों से बातचीत की तथा घटना की जानकारी में किसानों ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी भेड़ बकरियों को चराने के गये थे तभी अचानक आई बारिश के साथ तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली तड़कने लगी तो भेड़ बकरियां एक पेड़ के नीचे इकट्ठा हो गई तभी भीषण तड़तड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 114 भेड़ बकरियों की मौके पर मौत हो गई जबकि चरवाहे भी हल्के झुलस गये गलिमत यह रही कि चरवाहो कि जान बच गई वही दूसरी ओर ग्राम महेवा के गंगाराम धानुक अपनी तीन भैसों को चराने हर्रायपुर गया था तथा तेज बारिश व आकाशीय बिजली गिरने से तीनों भैसों की मौत हो गयी। वही उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने पशु चिकित्सक डा0 बालेन्द्र द्वारा सभी मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराने के बाद दफनाया गया।