उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने ‘ईस्टर’ की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उपराष्ट्रपति ने अपने एक संदेश में कहा है कि ईस्टर के दिन प्रभु ईसा मसीह मृत्यु के बाद फिर से जी उठे थे। यह अनोखी घटना इस बात का प्रमाण है कि प्रकाश हमेशा अंधकार पर विजय प्राप्त करेगा। उन्होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि भारत के साथ-साथ पूरा विश्‍व ‘कोविड-19’ के खिलाफ लड़ाई में विजयी बनकर उभरेगा।

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]