उपेक्षित पिछड़े क्षेत्र में प्रस्तावित पीपों के पुल का न हो स्थान परिवर्तन
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
कालपी(जालौन) दशकों तक दस्यु समस्या से जूझने के चलते जहां विकास के नाम पर सड़क भी नहीं है ऐसे तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड महेवा के बीहण में बसे ग्राम नरहान में कुछ समय पूर्व यमुना पर पीपों के पुल के लिए शासन द्वारा नाप की गई थी!पर अब सुनने में आ रहा है इसे अय स्थान पर ले जाने का कुचक्र रचा जा रहा है !
इस पुल का संपर्क उन वीसियों गांव से था जो कथरी माता मंदिर की पूजा हेतु जाते हैं परंतु वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि इस पुल का स्थान परिवर्तित किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ! पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय जालौन से निवेदन किया है कि इस पुल का स्थान परिवर्तन ना किया जाए!
ग्राम वासियों ने बड़े ही मार्मिक अपील करते हुए लिखा कि -उत्थान पतन जीवन मरण लाभ हानि यस अपयस मनुष्य के जीवन में आने वाले इतने बड़े-बड़े कोतूहल है जो समाज को झेलने पड़ते हैं उत्तर प्रदेश के जिला जालौन तहसील कालपी ब्लॉक महेवा क्षेत्र के कुछ दुखद दर्द आपको बांट रहा हूं !नीरस जीवन जीने वाला यह क्षेत्र बड़ी-बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है पेपर या मीडिया में कई बार इसकी पहल की पर समस्या ज्यों की त्यों बनी रही वरिष्ठ नेताओं की उद्घोषणा के अनुसार विकास देश के उसे अंतिम व्यक्ति तक जिसमें वह अछूता है जाए! उद्घोषणा समझी जाए मनवार यह एक व्यक्ति विशेष की बात नहीं पूरे क्षेत्र के उन बीसियों गांव की समस्या है जिसे आपके संज्ञान में लाने का प्रयास किया है !कुछ वर्ष पूर्व ग्राम नरहन में पीपो के पुल के लिए शासन द्वारा नाप की गई थी और एक ठीहा भी बनाया गया था जो यमुना नदी पर बना था इस पुल का संपर्क उन बीसियों गांव से था जो पैदल चलकर कथरी माता मंदिर को पूजा हेतु लगभग 6 महीने तक बराबर आते जाते हैं ! नरहान घाट पर पहले नाव आदि द्वारा माताएं बहने पैदल अपने गांव से आकर पूजा करने पहुंचती थी अब यह सुविधा समाप्त हो चुकी है यहां पर अगर पीपों के पुल की व्यवस्था शासन द्वारा उपलब्ध करवा दी जावे तो क्षेत्र के लोगों को बड़ी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा माननीय जिलाधिकारी महोदय से करबद्ध निवेदन करते हुए क्षेत्र वासियों ने कहा कि मंदिर पूजन के लिए आने-जाने हेतु सुविधा के लिए इस संकट से निजात दिलाकर क्षेत्र वासियों की समस्या का निदान किया जाए हम सभी क्षेत्रवासी श आपकी इस कृपा के लिए आपके आभारी होंगे ग्रामवासी वीर सिंह मुनीम सिंह राजन सिंह सुंदरलाल सुरेश सिंह बृजेंद्र सिंह सुनील कुमार सहदेव सिंह हाकिम सिंह सोनेलाल तुलाराम प्रताप मूल चरण देवेंद्र सिंह राजवीर विश्राम जगराम सिंह ओमकांति अशोक सिंह रमेश चंद रीता देवी नागेंद्र सिंह गजेंद्र सिंह जय प्रकाश रामनरेश संतोष सिंह छोटेलाल रामदेव रजीवर राम सेवक मुकेश सिंह आदि ने पत्रकारों से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई और अपनी आवाज को सक्षम अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास किया!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi