उप जिलाधिकारी ने आश्रय स्थल व रैन बसेरों के इंतजाम की देखी हकीकत ।।
कालपी (जालौन)बीती रात को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के द्वारा आश्रय स्थल, तथा रेन बसेरों का औचक निरीक्षण करके ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा ठहरे लोगों से मुलाकात की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
एसडीएम ने नगर के मोहल्ला आलमपुर में स्थित आश्रय स्थल शेल्टर होम का निरीक्षण किया। इस दौरान कमरों तथा हाल में स्थापित पलंग तथा बेड़ो एवं रजाई,कम्वल, बिस्तर आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होंने मौके पर मौजूद पालिका कर्मचारियों को रैन बसेरे में सर्दी से बचाव करने के लिए पर्याप्त प्रबंध करने के निर्देश दिये । शेल्टर होम में ठहरे लोगों से संवाद स्थापित किया।इसी तारतम्य में कालपी नगर के मोहल्ला राजेपुरा में स्थित रैन बसेरा का भी अधिकारियों की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान उप जिलाधिकारी ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिये। एसडीएम ने आश्रय स्थल तथा रैन बसेरा को जरुरत मंदों को ठहराव करा कर उपयुक्त सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। उप जिलाधिकारी के आवश्यक निरीक्षण से कर्मचारी कोफ्ता व्यवस्था बनाने में जुड़ गए हैं।