उप जिलाधिकारी माधौगढ़ सालिकराम ने लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए किया जागरूक।।

 

रामपुरा। उप जिलाधिकारी ने मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र टीहर पहुंचकर लोगों को कोविड-19 वैक्सीन को लेकर जागरूक किया तथा ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने की अपील की तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य उपकेंद्र पर कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई
तथा थाना प्रभारी रामपुरा जे पी पाल ने लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को चेतावनी दी कि अभी महामारी गई नहीं है अभी भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। घर में रहे सुरक्षित रहें तथा बिना मास्क लगाएं घर से बाहर न निकले।बेवजह बाइक से घूम रहे लोगों के चालान भी कटवाए तथा कड़ी हिदायत देते हुए छोड़ दिया तथा थाना प्रभारी जेपी पाल बाइक से चल रहे 45 वर्ष से ऊपर लोगों से अपील की कि आप लोग वैक्सीन अभी लगवा ले जिससे कोविड-19 जैसी महा बीमारी से बच सकें एवं अपने मुंह पर मास्क आवश्यक लगाएं तथा दो गज की दूरी का विशेष ध्यान दें जिससे आपका परिवार सुरक्षित रहे वैक्सीन को लेकर उप जिलाधिकारी आज कड़े तेवर में नजर आए।इस मौके पर उप जिला अधिकारी माधौगढ़ सालिक राम,खंड विकास अधिकारी रामपुरा ओम प्रकाश द्विवेदी, थाना प्रभारी रामपुरा जे पी पाल,सिध्दपुरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मूलचंद यादव, एडीओआईएसबी जगदंबा प्रसाद सप्लाई स्पेक्टर माधौगढ़ ,स्वास्थ्य विभाग से डॉ शेख सहयार,बीटीएम मुकेश आदि अधिकारी मौजूद रहे