Homeबुन्देलखण्ड दस्तकउप जिला अधिकारी ने तहसील जालौन बूथों का किया निरीक्षण तथा वाल...

उप जिला अधिकारी ने तहसील जालौन बूथों का किया निरीक्षण तथा वाल पेंटिंग का कार्य प्रगति पर

उप जिला अधिकारी ने तहसील जालौन बूथों का किया निरीक्षण तथा वाल पेंटिंग का कार्य प्रगति पर

 

उरई (जालौन) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदान के लिए बनाए गए पोलिंग बूथों को साज साज्जा के तहत बाल पेंटिंग का कार्य प्रगति से चल रहा हैं! पोलिंग बूथों पर निरीक्षण करने गए उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने पोलिंग बूथों को जांचा व परखा पोलिंग बूथों पर कार्य प्रगति पर मिला जिससे वह संतुष्ट नजर आए! इस दौरान उप जिला अधिकारी ने कहा तहसील जालौन के अंतर्गत बनाए गए पोलिंग बूथ की व्यवस्था साफ तथा सुदन किए जाने की पहल अमल में ली गई है! जनपद जालौन में जालौन- गरौठा -भोगनीपुर लोकसभा सीट पर 20 मई 2024 को होने वाले मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular