उरई कोतवाली पुलिस द्वारा तीन चोर चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
उरई(जालौन)कोतवाली उरई पुलिस द्वारा चोरी/लूट की घटना का सफल अनावरण कर घटना से सम्बन्धित 3 अभियुक्तगण को लूट के मोबाइल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।
उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय बृहृम तिवारी द्वारा पत्रकारों को बाइट देते हुए जानकारी दी गई है कि ग्राम मुहम्मदाबाद थाना डकोर निवासी राहुल पुत्र सुरेश बरार वह राघवेन्द्र पुत्र राजू बरार,मुहल्ला राजकमल पुत्र स्व.
गोविन्द सिंह को अभियुक्तों की सुरागरसी के उपरोक्त तीनों चोरों को पकड़ लिया गया। जिनसे पूंछतांछ कर तलाशी ली गई। तो उपरोक्त चोरों के पास चोरी का बीएसएनएल से संबंधित मोबाइल फोन, नकदी 2370 रुपए व लोहे की रॉड, एक पेचकस, एक प्लास आदि सामान बरामद किया गया। जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone