एआरटीओ कार्यालय में एक पेड़ माँ के नाम से किया गया पौधरोपण
उरई (जालौन) सहायक संभागीय परिवहन विभाग के तत्वाधान में एक पेड़ माँ के नाम से शनिवार को आरटीओ परिसर में पौधारोपण किया गया है। जिसमें एआरटीओ प्रशासन सुरेश कुमार वर्मा, यात्रीकर अधिकारी विनय पाण्डेय नें कार्यालय परिसर में पीपल सागोन, वेल, अमरुद अनार,आम इत्यादि छायादार और फलदार पौधे रोपित किए गए। इसके अलावा गमलों में शोभादार और पुष्प वाले पौधे भी लगाए गए। एआरटीओ प्रशासन सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि जिस तरह स्वस्थ समाज के लिए साफ सफाई जरूरी है, उसी तरह पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण भी जरूरी है। पौधे रहेंगे तो धरती हरी भरी रहेगी। यात्रीकर अधिकारी विनय पाण्डेय ने कहा कि पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी हम सबकी है। समय समय पर इनकी देखभाल से पौधे भी स्वस्थ रहेंगे और वातावरण भी सुरक्षित रहेगा। इस मौके पर सिपाई लाल,मुलायम सिंह, प्रशांत पाण्डेय, नरेंद्र त्रिपाठी, विमलेश कुमार, गौरव विश्वकर्मा,नरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone