एआरटीओ ने दी यातायात नियमों की जानकारी

चित्रकूट ब्यूरो: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि चतुथर् सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतगर्त सेफ लाइफ फाउंडेशन के सहयोग से प्रदेश के सभी 75 जिलों को जोड़ते हुए बस, ट्रक, टेंपो, टैक्सी, ऑटो व रिक्शा चालकों को फस्ट रेस्पान्सडर का प्रशिक्षण दिया गया। गुड सेमेरिटन को 5,000 रुपए से पुरस्कृत किए जाने की योजना के बारे में भी जानकारी दी गई तथा मुख्य मागोंर् पर स्कूल वाहनों को सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरूप चेकिंग भी की गई। उन्होंने कहा कि 18 से 24 अप्रैल तक चतुथर् सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। आप सभी लोग यातायात नियमों का पालन कराएं। उन्होंने तेज गति से वाहन न चलाने, नशा करके वाहन न चलाने सहित अन्य नियमों के विषय में भी जानकारी दी। इस अवसर पर पीटीओ संतोष कुमार तिवारी एवं वीरेंद्र नाथ राजभर आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक