एएलएस एंबुलेंस में संचालनकर्ता कंपनी द्वारा भ्रष्टाचार व अनियमितताओं लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस चालक पहुंचे कलेक्ट्ट्रेट।।

उरई (जालौन)।जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार आज मंगलवार को अपने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे बाद में अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि आपातकालीन सेवा 102, 108 एएलएस एंबुलेंस के संचालनकर्ता कंपनी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का आरोप लगाया है। एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की रीड की हड्डी कहीं जाने वाली महत्वकांक्षी योजना में से एक 108, 102 एएलएस आपातकाल एंबुलेंस सेवा पिछले 2012 से हर वर्ग के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।इसके बाद भी वर्ष 2012 से कार्यरत कर्मचारियों के मेहनत का भुगतान सही तरीक़े से सरकार नहीं कर रही है।उन्होंने ने मांग की है कि भ्रष्टाचार में लिप्त कंपनी पर कठोर कार्यवाही की जाये तथा कर्मचारियों का बकाया राशि का भुगतान कंपनी से करवाया जाये।