Homeबुन्देलखण्ड दस्तकएएसपी अध्यक्षता में एट थाना में समाधान दिवस में सुनी गई जनसमस्याएं

एएसपी अध्यक्षता में एट थाना में समाधान दिवस में सुनी गई जनसमस्याएं

डीएम-एसपी द्वारा संयुक्त अध्यक्षता में कालपी व आटा थाना में आयोजित समाधान दिवस पर आईं 23 शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

एएसपी अध्यक्षता में एट थाना में समाधान दिवस में सुनी गई जनसमस्याएं

उरई (जालौन) शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने आटा व कालपी थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पूरी तैयारी के साथ गये थे , लेखपाल ख़ैत्रवार भूमि विवाद की सूची उनके पास थी , आवेदकों और शिकायतकर्ताओं को पहले से ही पता था लेखपाल और राजस्व निरीक्षक नायब तहसीलदार और पुलिस की पूरी टीम मौजूद थी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष 15 शिकायत कालपी में और 8 आटा में प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें आज सूचीबद्ध हैं उनका आज ही मौक़े पर जाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो तथा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जितने भी भूमि विवाद व विविध जन समस्याएं हैं, उन सभी भूमि विवादों से संबंधित यथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो तो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर विधिपूर्वक  निस्तारण कराया जाए तथा जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आज थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कालपी हेमन्त पटेल, थानाध्यक्ष, लेखपाल व कानूनगो सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी द्वारा थाना / समाधान दिवस के अवसर पर थाना एट में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया तथा उनकी समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण/समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular