एक दिवसीय कृषि निवेश मेला में किसानों को किया जागरूक।।

0
50

एक दिवसीय कृषि निवेश मेला में किसानों को किया जागरूक।।


रामपुरा (जालौन):-ब्लाक रामपुरा में कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को योजनाओं के बावत जानकारियां देने के साथ पशुपालन व फसल सहित बीज के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम की अध्य्क्षता टीहर प्रधान प्रदीप गौरव व छोना प्रधान सुरेंद्र सिंह राठौर ने की
कृषि सूचना तंत्र द्वारा कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसकी जानकारी करने के साथ ही उसका लाभ उठाकर अच्छी खेती करके मुनाफा कमाया जा सकता है उन्होंने किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कृषि रक्षा विशेषज्ञ एनडी निरंजन ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी इसी प्रकार फसल विशेषज्ञ सुन्दर सिंह कुशवाह ने फसलों से होने वाले फायदे व उन पर लगने वाले कीटों की बावत जानकारी देते हुए फसलों को कीटों से बचाने के गुर बताने के साथ ही पशुपालन की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन अबदेश राठौर वीटीएम ने किया ।कार्यक्रम का आयोजन। गजेंद्र सिंह राजकीय वीज भंडार द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत मे गोदाम प्रभारी द्वारा शीत लहर को देखते हुए महिलाओं को कम्बल वितरण किया गया ।कम्बल पाकर महिलाएं खुश हुई।कार्यक्रम में कृषि बिभाग के कर्मचारी संदीप वर्मा, वीरसिंह ,दिलीप पटेल,रजनीकांत व कृषको में रामऔतार,सुनील कुमार,तुलाराम ,सरमन व महिलाओं में माया देवी ,अर्चना, नीलम आदि उपस्थित रहे।