एक दिवसीय स्वास्थ शिविर का हुया आयोजन ।

0
65

एक दिवसीय स्वास्थ शिविर का हुया आयोजन ।


रामपुरा : मानसरोवर केयर हॉस्पिटल ग्वालियर द्वारा रामपुरा में स्थित राजा चित्तरसिंह जू देव बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को हुआ। शिविर का शुभारंभ डॉ विशाल यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया।जिसमें सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में मरीजों की सुविधा के लिए 6 काउंटर बनाए गए थे।
शिविर में धीरज यादव (सोनू यादव) एम.डी मानसरोवर केयर हॉस्पिटल के द्वारा शिविर काआयोजन किया गया। शिविर में राजा रामपुरा कुं केशवेंद्र सिंह जूदेव राजा रामपुरा, डॉ विशाल यादव (शिशु रोग एवं बालरोग विशेषज्ञ डाइरेक्ट केअर हॉस्पिटल),डॉ विवेक कनकने (एम सी एच न्यूरोसर्ज़न),डॉ ब्रजेश गुप्ता (ओरल एवं दंत रोग विशेषज्ञ) ,डॉ उज्ज्वल शर्मा (टी बी एवं छाती रोग विशेषज्ञ),डॉ विनोद धाकड़ (एम डी मेडिसिन),डॉ किरण टांडिया ,डॉ अनामिका राजपूत के साथ योगेंद्र सिंह नर्सिंग स्टाफ के शिविर में मरीजों की सुविधा के लिए 11 काउंटर बनाए गए थे। अजीत सिंह जादौन,रहीश खां,रघुवीर यादव,प्रशांत कठिल,अजय राजावत,नीरज यादव,आदर्श पुरवार,शिवकुमार गुप्ता (गुल्लू मामा),मनोज सिंह यादव (सहारा इंडिया ब्रांच मैनेजर),जीतू गुप्ता ब्रांच मैनेजर सहारा इंडिया माधौगढ़, रामसुंदर यादव,अनिल गुप्ता ,धीरज सोनी कोंच,हिम्मत सिंह यादव कोंच,प्रसेनजित सिंह,महेश कुमार नामदेव,अमित पुरवार,पवन सिरोठिया, रामबाबू रजक ,कुलदीप जाटव, प्रदीप गौरव,राकेश कुमार,समीम अहमद (लूली),प्रदुम्न यादव,पवन गुप्ता तीत विलासी,सत्यम यादव एस एम एस अकादमी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
इनसेट-शिविर में सैकड़ो मरीज आये जिनको दो-दो गोलीज़ देकर एवं जांच के लिए लिखकर ग्वालियर आने को कहा गया जैसे स्वेता राठौर निवासी उमरी ने बताया कि डॉ ने थाइराइड शुगर बताकर दो गोली देकर ग्वालियर आने को कहा गया। इसी क्रम में प्रेमा देवी जो कि विकलांग थी उन्हें भी दो गोली देकर बाहर की दवा लिख दी गयी तथा रामकेश पत्नी गेंदा लाल शुगर की मरीज थी उनको भी दो गोली देकर ग्वालियर आने के लिए कहा गया।इसी तरह कुछ लोग कहते हुए पाये गए कि ग्वालियर बुला रहे ये डॉक्टर दवा अवा कुछ नही दे रहे ग्वालियर आने के लिए कह रहे है।