Homeबुन्देलखण्ड दस्तकएक वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों का अवश्य कराए वैक्सीनेशन-डॉ...

एक वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों का अवश्य कराए वैक्सीनेशन-डॉ प्रदीप राजपूत ।।

एक वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों का अवश्य कराए वैक्सीनेशन-डॉ प्रदीप राजपूत ।।

रामपुरा (जालौन):- 22 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले जेई वैक्सीनेशन (जायपिनीजइनसेलाइटिस) से होने वाले दिमागी बुखार से बचाव हेतु एक वर्ष से 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को सभी स्कूलों एवं सभी आंगनवाड़ी केंद्रों तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जाएगी वैक्सीनेशन के लिए जनसंख्या के आधार पर प्रतिदिन टीमों का गठन करके वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है।
टीमों का गठन कर आबादी के आधार पर एवं छात्र संख्या की गणना अनुसार टीमों को लगाया जाता है यह वैक्सीन 32 जिलों में पहले से ही लगाई जा रही है और उसी क्रम में जालौन और चित्रकूट जिले को सम्मिलित किया गया है उक्त जानकारी देते हुए अपील करने के साथ-साथ डॉ प्रदीप राजपूत ने बताया की सभी लोग अपने-अपने बच्चों को वैक्सीन जरूर लगाए जिससे बच्चों को दिमागी बुखार के कारण उत्पन्न होने वाली अपंगता ,मंदबुद्धि, चिड़चिड़ापन आदि जैसे दुष्प्रभाव से बच्चों को बचाया जा सके। इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम के संबंध में जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रधानों एवं प्रधान अध्यापकों को वैक्सीनेशन में सहयोग करने के लिए आदेश जारी किया जा चुका है।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular