एक ही प्लॉट को तीन लोगों को बेचा पीड़ित ने दी तहरीर
नदीगांव -नदीगांव थाना अंतर्गत रामराजा पुत्र लालमन पाल निवासी सिकंदरपुर थाना नदीगांव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मैंने गांव के किनारे कृष्ण पुत्र वृजे से एक चालीस बाई साठ का प्लाट अपनी पत्नी मालती के नाम खरीदा था!जिसका बैनामा कराया था और प्लॉट की रकम दो लाख पचास हजार रूपये चैक द्वारा दिए थे और उसने मुझे जगह दिखा दी थी यह जगह मैंने 8-10-2023 को खरीदी थी!इसी जगह को इसने दो लोगों को और बेच दी!नदीगांव पुलिस से न्याय की मांग करते हुए कहा की जगह की जाँच पड़ताल व कागजात देख कर फ्रॉड व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone