एटीएम तोड़कर चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।।
कालपी (जालौन )नगर में पूर्व महिनों में एक मोहल्ले में स्थित एटीएम तोड़कर चोरी से निकाले गए रुपए की घटना पर दर्ज मुकदमे में कई दिनों से चल रहे वांछित अभियुक्तों को चौकी प्रभारी ने ताबड़तोड़ दबिश देकर एक चौराहे में गिरफ्तार किया साथ में दोनो अभियुक्त से 20 हजार रुपए नगद बरामद किए संबंधित मुकदमे की जुर्म धारा 454 380 411 के तहत उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा।
विदित हो कि कई दिनों पूर्व नगर के मोहल्ला राजघाट स्थित एटीएम कक्ष से नगर के सदर बाजार निवासी धर्मेंद्र साहू व्यापारी के 1 लाख 40 हजार रुपए 28 मार्च की रात को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एटीएम को तोड़कर रुपए चुराने की घटना को अंजाम दिया गया था उक्त घटना में पीड़ित की तहरीर पर कालपी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके विवेचना महमूदपुर चौकी प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला को जांच हेतु सौपी थी उन्होंने विवेचना दौरान जांच में साक्ष्य के आधार पर अज्ञात चोर में दो व्यक्ति के नाम उजागर हुए उन्हीं के द्वारा एटीएम तोड़कर के रूपयों को निकालना घटना में पाया गया उक्त मुकदमे में कई दिनों से दोनों अभियुक्त वांछित चल रहे थे चौकी प्रभारी शुक्ला पुलिस बल के साथ रविवार के दिन संदिग्ध जगहों में ताबड़तोड़ दबिस दे रहे थे वहीं मुखबिर की सूचना मिलने पर उक्त पुलिस टीम आलमपुर तिराहे में पहुंचकर नगर कानपुर मोहल्ला रावतपुर कानपुर निवासीगण रोहित पाल पुत्र राजा रामपाल जितेंद्र सिंह पुत्र कुबेर सिंह समेत दोनों वांछित अभियुक्त चौराहे में खड़े होकर कही जाने हेतु बाहन का इंतजार कर रहे थे तभी पुलिस ने चारों तरफ से घेरते हुए गिरफ्तार किया साथ में राहुल के पास से 9500 तथा जितेंद्र के पास से 10500 कुल रकम 20 हजार रुपए बरामद किए दोनों वांछित अभियुक्तों को मुकदमे से संबंधित धाराओं के अंतर्गत पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में डॉक्टरी परीक्षण कराकर संबंधित अदालत के समक्ष भेजा चौकी प्रभारी की इस कार्रवाई से पीड़ित ने राहत की सांस ली।