एनजीटी चेयरमैंन ने डाक बंगले में की आलाधिकारियों के साथ बैठख
संवाददाता -अंजनी कुमार सोनी
कालपी (जालौन) नगर में अचानक हूटरों की आवाज ने चौंका दिया जानकारी करने फर पता चला कि एनजीटी अध्यक्ष तथा भारत सरकार के पूर्व सचिव समेत दोनों के नगर आगमन पर जिले तथा नगर के आलाधिकारी डाक बंगले में पंहुंच गये जहा रुककर जिले के एडीएम तथा मुख्य विकास अधिकारी आदि अधिकारियों तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर कई मुद्दों में मंत्रणा की।
मंगलवार के दिन सुबह उक्त टीम एनजीटी चेयरमैंन सेवा निर्मित न्यायमूर्ति एसबीएस राठौर केंद्र सरकार के पूर्व सचिव अनंत कुमार जैसे ही लखनऊ से चलकर उनका काफिला पीडब्लू विभाग के डाक बंगले कालपी में आया वही पहले से मौजूद जिला मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय अपर जिलाधिकारी विशाल यादव परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी डीडियो सुभाष त्रिपाठी एसडीम केके सिंह तहसीलदार शेर बहादुर सिंह नायब तहसीलदार नीलमणि यादव ईओ वेद प्रकाश यादव वीडियो कदौरा मन्नू लाल वीडियो डकोर ब्रजकिशोर सिंह कोतवाली कालपी के अतिरिक्त इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ आदि अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इसके उपरांत डाक वगले सभागार में ठहराव करके स्वल्पाहार किया इसके बाद विकास संबंधी योजनाओं के बारे में बैठकर जानकारी हासिल की इतना भी नहीं प्रत्येक बिंदुओं में बड़ी गहन मंत्रणा होने के उपरांत उनका काफिला कदौरा महेवा आदि क्षेत्रों के में विकास संबंधी स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कूच कर गया।