एन एस एस एच के अंतर्गत आरसेटी जालौन द्वारा कराए गए बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का  विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह की अध्य्क्षता में हुआ समापन ।।
 माधौगढ रामपुरा:- विकासखंड रामपुरा के सभागार कक्ष में नेशनल एस सी एस टी हब के अंतर्गत आरसेटी जालौन द्वारा कराए जा रहे बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया ।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार,महेश सिंह सेंगर विधायक प्रतिनिधि ने स्वरोजगार के वारे में अपने विचार प्रकट किए तथा 35 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया,आरसेटी फैकल्टी स्वयंप्रकाश शुकला ने सफल अभ्यर्थियों को भविष्य में बकरी पालन को स्वरोजगार के रूप में अपनाने व इस व्यवसाय से होने वाले लाभो व संभावनाओ पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि रामपुरा व आसपास के क्षेत्र में बकरीपालन को उद्यम के रूप में अपनाया जा सकता है ।उपस्थित सफल अभ्यर्थियों राजेश, लोकेंद्र सिंह बोद्ध,शंकर सिंह बौद्ध, पृथ्वीराज,सत्यप्रकाश,शशिकांत,आरती,कैलाश,जितेंद्र,रामविलाश,महेंद्र,अमित,शानिकुमार,सबीर, सीमा देवी, आरती देवी,धर्मेंद्र सिंह,ऋषि कुमार,संतोष कुमार, कुंवर सिंह आदि ने 10 दिवसीय प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से हम लोगों को तकनीकी ,व्यवहारिक जानकारियां प्राप्त हुई तथा हम लोगो को बकरी फार्म पर विजिट कराई गई।जिससे हम सब को बकरीपालन से होने वाले लाभों के बारे में पता चला इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार,महेश सिंह सेंगर विधायक प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम स्वयंप्रकाश शुक्ला ,पुष्पेंद्र सिंह बी एम एम रामपुरा, राजकुमार सहायक विकास अधिकारी ,जगदम्बा ,सहायक विकास  अधिकारी रामकुमार व समस्त ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने मंच संचालक आरसेटी फैकल्टी स्वयं प्रकाश शुक्ला द्वारा किया गया,उन्होंने उपस्थित समस्त गणमान्य व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।