Homeबुन्देलखण्ड दस्तकएसएमएस एकेडमी ने मनाया वार्षिक उत्सव।।

एसएमएस एकेडमी ने मनाया वार्षिक उत्सव।।

एसएमएस एकेडमी ने मनाया वार्षिक उत्सव।।

रामपुरा (जालौन) नगर में अंग्रेजी माध्यम में संचालित विद्यालय एसएमएस एकेडमी के डायरेक्टर सत्यम यादव ने शनिवार को रामजानकी गार्डन में वार्षिक उत्सव मनाते हुए बच्चों को रिपोर्ट कार्ड वितरण कराये।

2015 से नगर में अंग्रेजी माध्यम में संचालित एसएमएस एकेडमी द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ कई विधाओं की तैयारी करता हैं। शनिवार को वार्षिक उत्सव में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित पुरवार द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति दी। राजगोविंद कक्षा 8 के छात्र ने श्रीगणेशा गाने पर सुंदर प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम का आगाज किया। रिपोर्ट कार्ड वितरण में कक्षा 8 से प्रथम राजगोविंद, दूसरा स्थान देवांश व तीसरा सक्षम सोनी। कक्षा 7 में महिमा प्रथम, वैष्णवी दूसरा व केशर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बच्चों ने कहा कि विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता मैम द्वारा बच्चों को प्रत्येक इवेंट में सही मार्गदर्शन देती हैं। जिनके प्रयास से विद्यालय नया कीर्तिमान स्थापित कर करा हैं।
कार्यक्रम में एसएमएस एकेडमी के डायरेक्टर सत्यम यादव, कोडायरेक्ट सीमा यादव, प्रधानाचार्य ममता, डांस टीचर रिया यादव, अम्लान, अंकिता, सेजल, विकास, योगेंद्र, गरिमा आदि स्टाफ के साथ बच्चों के अभिभावक रिशु, राघवेंद्र, नीरज यादव, सोनू, विनोद आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular