एसओजी एवं सर्विलांस टीम ने अवैध गांजा के साथ तीन को पकड़ा
उरई (जालौन)।पुलिस अधीक्षक ईराज राजा के निर्देशन में जनपद जालौन चलाये जा रहे मादक पदार्थों के विरोध में अभिनय के तहत एसओजी एवं सर्विलांस संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर अवैध गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में गयी है।
एसओजी व सर्विलांस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा कदौरा क्षेत्र के उदनपुर बस स्टैंड के पास अवैध गांजा की बिक्री कुछ लोगों द्वारा की जा रही है।पुलिस टीम ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 23 किलों 660 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi