एसओजी, सर्विलांस, एवं माधौगढ़ थाना की पुलिस टीम द्वारा अपमिश्रित शराब,स्प्रिट एवं कार सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
उरई(जालौन)।एसओजी/सर्विलांस एवं थाना माधौगढ व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 3 शातिर अभियुक्तगण पवन सिंह तोमर पुत्र गजेन्द्र सिंह तोमर निवासी ग्राम रूपापुर थाना गोहन, शशिकांत द्विवेदी उर्फ दीपू पुत्र स्व. सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम रन्धीर पु्र थाना कुठौन्द, देवेन्द्र सिंह राजावत पुत्र अभिलाख सिंह राजावत निवासी कस्बा व थाना गोहन को 80 लीटर स्प्रिट, 10 लीटर अपमिश्रित शराब, 01 कार आदि के साथ गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त अभियुक्त गणों के कब्जे से एक कार अपमिश्रित शराब,स्प्रिट, सहित गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया ।