एसडीएम ने चलाया चैकिंग अभियान आधा दर्जन ओवर लोड ट्रकों पर हुई चालान की कार्यवाही
कालपी( जालौन) बीती रात में एसडीएम हेमंत पटेल के नेतृत्व में कालपी तथा कदौरा क्षेत्र की सड़कों में शासकीय विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान की खबर मिलते ही अवैध खनन तथा ओवरलोड वाहनों का संचालन करने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया।
विदित हो कि अवैध खनन तथा ओवरलोड वाहनों के संचालन के मामले समय-समय पर सुर्खियां बन जाती है। जिला प्रशासन के निर्देश पर कालपी, कदौरा, जोल्हूपुर मोड़ सहित खनन क्षेत्र की सड़कों में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल की अगुवाई में सरकारी बिभागों के अधिकारियों ने अवैध खनन तथा ओवरलोड के खिलाफ अभियान चला कर सात गाड़ियों के आनलाइन चालान काटने की कार्यवाही की गई। प्रशासन की इस कार्यवाही से ओवरलोड तथा अवैध खनन करने वाले ट्रक संचालको में हड़कंप मच गया। बताया गया कि ओवरलोड वाहनों का मामला सुर्खियों में बना हुआ था। जिला प्रशासन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल, खनन निरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस के जवानों ने कदौरा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के वेतवा नदी के किनारे चैकिंग अभियान शुरू किया गया। चैकिंग अभियान के दौरान टीम को अवैध खनन तथा ओवरलोड वाहनों को पकड़ लिया। टीम ने सभी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आन लाइन चालान काट दिए। चैकिंग अभियान की खबर मिलते ही वाहन चालकों में खलबली मच गयी। उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने कहा कि आगामी दिनों में भी लगातार चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।