Homeबुन्देलखण्ड दस्तकएसडीएम व तहसीलदार ने रात में पकड़े ईंट के ओवरलोड ट्रैक्टर।।

एसडीएम व तहसीलदार ने रात में पकड़े ईंट के ओवरलोड ट्रैक्टर।।

एसडीएम व तहसीलदार ने रात में पकड़े ईंट के ओवरलोड ट्रैक्टर।।

रामपुरा(जालौन) बीती रात एसडीएम माधौगढ़ सुरेश कुमार व तहसीलदार पवन पटेल ने नगर में राजा साहब के पेट्रोल पंप के पास ओवरलोड ईंट से लदे तीन ट्रेक्टरों को पकड़ कर कार्यवाही की।

बीती रात 10 बजे के लगभग एसडीएम व तहसीलदार ने नगर में राजा साहब के पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे ओवरलोड ईंट भरे ट्रेक्टरों को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। कुछ दिनों पहले ईंट के ट्रैक्टर की दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर प्रशासन एलर्ट मूड पर हैं। लेकिन प्रशासन को पलीता लगाने में स्थानीय पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। थाने के गेट के सामने से रोजाना ईंट के ओवरलोड ट्रैक्टर व मोरम के ट्रक गुजरते रहते हैं। जिन्हें स्थानीय पुलिस का आशीर्वाद प्राप्त होने के चलते बेखौफ निकलते हैं।
तहसीलदार पवन पटेल ने बताया कि एसडीएम सुरेश कुमार के नेतृत्व में बीती रात ओवरलोड ईंट के तीन ट्रैक्टर रामपुरा में पकड़े गये थे। जिनका ऑनलाइन चालान किया गया हैं।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular