एसपी के निर्देशानुसार जिले में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र की बैंकों में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना एवं पुलिस चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों/एटीएम एवं विभिन्न वित्तीय संस्थानों में चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बैंक में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सही प्रकार से कार्य कर रहा है या नही शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi