चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन में नवनिर्मित कान्हा सभागार का लोकार्पण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन में मिष्ठान वितरित कर सभी का मुंह मीठा कराया।
इसके पश्चात एसपी द्वारा पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक कंट्रोल रूम को पुराने कंडम सामान के निस्तारण एवं खराब सामान की मरम्मत हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । तत्पश्चात पुलिस लाइन में निर्माणाधीन चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निर्माण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन रजनीश कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी वीरेंद्र त्रिपाठी, आलोक सिंह प्रधान लिपिक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह यातायात उपनिरीक्षक योगेश कुमार यादव तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।