एस पी डॉ दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस।।
जालौन – थाना समाधान दिवस में आई शिकायतों को गंभीरता से लें और समस्याओं का समय से निस्तारण कराना सुनिश्चत करें। यह बात एसपी ने कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में कही। इस दौरान छह शिकायतें पंजीकृत हुई। जिनमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
कोतवाली परिसर में एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता व एडीएम संजय सिंह की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में महावीर पुत्र गंगाराम निवासी उरगांव में खेत की पैमाइश कराने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा जगमोहन भिटारा दीवार से ईंट निकालने, मनीराम निवासी खेड़ा उरई ने मजदूरी के रुपये न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। जयंती देवी चुर्खीबाल ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतों का संज्ञान लेकर एसपी ने जयंती देवी व मनीराम की शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए संबंधित को सौंपकर समय सीमा में निस्तारण के निर्देश दिए। ताकि शिकायतकर्ता को बार बार परेशान न होना पड़े। इस मौके पर कोतवाल वीरेंद्र पटेल, एसएसआई शीलवंत सिंह, चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह, छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय, एसआई अमर सिंह, जयकिशोर, अजयवीर सिंह, सदर लेखपाल वैभव त्रिपाठी, निक्की, सिंकी, प्रज्ञा मिश्रा आदि मौजूद रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone