एस पी हापुड़ बर्खास्त करो,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगे कालपी की सडकों में
अधिवक्ताओं का विरोध जारी, आज रजिस्ट्री कार्यालय में भी नहीं किया गया काम
14/09/2023 को बाइक रैली के साथ हो सकता है सरकार का पुतला दहन
संवाददाता : अंजनी कुमार सोनी
कालपी (जालौन )कालपी तहसील में अधिवक्ताओं ने बार अध्यक्ष कालपी एड. जय किशोर कुलश्रेष्ठ एवं महामंत्री एड. राजेश यादव के नेतृत्व में तहसील कैंपस से पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और बार एकता जिंदाबाद के नारों के साथ पूरे परिसर में मार्च किया और सिविल कोर्ट के बाहर से होते हुये एस. बी. आई. बैंक कालपी के सामने होते हुये स्टेशन चौराहा वाले हनुमान जी के मंदिर पहुंचे जहाँ रुक कर एक बार वहाँ भी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए!वहाँ पर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया!
आपको बताते चले कि इस मौक़े पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं में एड. राजेश गुप्ता, राजेश द्विवेदी, राम कुमार तिवारी, बादाम सिंह,गयादीन अहिरवार, श्री राम बघेल, अपूर्व शरद श्री वास्तव, दिनेश श्री वास्तव,महाराज सिंह पाल, शिव सिंह राठौड़,वीरेन्द्र अहिरवार, कौशलेंद्र सिंह, विमलेश श्रीवास्तव, इस्लाम अहमद, सेवा दद्दा, गंगा प्रसाद,बाबूराम श्रीवास, मनोज जाटव, अवधेश सोलंकी, रवींद्र श्री वास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, दिव्य स्वरूप श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, राम लखन शुक्ला, राकेश परनामी,संजय सिंह पाल, अखिलेश अहिरवार,रिंकू कुशवाहा,वरुण सिंह, मनोज दीक्षित,राम नरेश, विजय यादव, शशि निषाद, दीप चंद्र सैनी,राशि बाथम, अश्वनी निषाद, मनोज अहिरवार, प्रद्युम्न विश्वकर्मा आदि ने हापुड़ पुलिस मुर्दा बाद, हापुड़ एस पी बर्खास्त करो, हर जोर जुर्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है! अभी तो ये अंगडाई है, आगे बहुत लड़ाई है! जो हमसे टकरायेगा, चूर चूर हो जाएगा आदि नारों के साथ पूरी तहसील परिसर में घूमने के बाद अधिवक्ता वापस अपने अपने कैंपस आये और पूरे दिन कलमबंद हड़ताल रखी!
इनसेट :- आज बाइक रैली के साथ साथ सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम की सम्भावना
कालपी! हापुड़ कांड को लेकर करीब पंद्रह दिनों से चली आ रही प्रदेश व्यापी वकीलों की हड़ताल जारी है इतना ही नहीं बार काउंसिल के आवाहन पर आज सरकार का पुतला दहन प्रस्तावित है लेकिन विशेष सूत्रों की मानें तो पुतला दहन के पूर्व बाइक रैली भी निकाले जाने की सम्भावना है आज बार अध्यक्ष और महामंत्री ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ रजिस्ट्री दफ्तर मे जाकर किसी भी काम को न किये जाने को लेकर बात की गई और हड़ताल मे स्टाम्प वेनडर, बैनामा लेखक, समेत अन्य स्टाफ से भी सहयोग की मांग की गई हालांकि धरना स्थल पर भाजपा नेता गंगाराम परनामी और पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सरसेला भी पहुंचे और अधिवक्ताओं के साथ होने की बात कही!