ए डी ओ समाज कल्याण हुए सेवा निवृत्ति ,किया गया विदाई समारोह का आयोजन
कुठौंद (जालौन) विकासखंड कुठौंद में काफी समय से तैनात रहे एडीओ समाज कल्याण अतुल कुमार तिवारी दिनांक 30 नवंबर 2024 को अपने पद से सेवा निवृत्ति हुए ।और इनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ,सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) गिरजा शंकर निरंजन ,एडीओ आईएसबी रामकुमार कुशवाहा, वरिष्ठ लिपिक राजकुमार उर्फ राजू, स्थापना पटल लिपिक अर्चना दीदी,पारस, आजीविका मिशन प्रभारी रवि यादव,पशु चिकित्सा अधिकारी रवि तिवारी , सचिव शुभम वाजपेई, सचिव अरुण कुमार सचिव जय सिंह सचिव शरद कुमार एवं तकनीकी सहायक ऋषि कुमार, सिद्ध प्रकाश खरे, सोहनलाल वर्मा, गौतम , सुरेश पाल, गजराज सिंह, राजेश, चरनसिंह अखिलेश,अर्दली दीपक मौजूद रहे ।पूर्व प्रधान गण तथा वर्तमान प्रधान गण एवं विकासखंड कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी लोगों के द्वारा सेवा निवृत्ति अतुल कुमार तिवारी के विकासखंड में सही कार्य शैली की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया और उनको फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। तथा तुलसी माला ,छड़ी गीता की किताब उपलब्ध कराते हुए उनकी जीवन की कामना करते हुए मौजूद रहे विदाई समारोह के समय गणमान्य लोगों ने स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।