ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा।।
कोंच (जालौन)। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में कार्य करने वाले संगठन ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामशरण झा ने बढ़ती उम्र और अस्वस्थता की वजह से अपने पद त्यागपत्र दे दिया है। वे कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम फुलैला के निवासी हैं। त्यागपत्र की प्रति उन्होंने अपने पुत्र के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष धनीराम निवासी हरिद्वार को भेज दी है। पिछले पांच वर्षों से बीमार चल रहे रामशरण झा का हाल जानने शनिवार को आगरा मंडल अध्यक्ष विनोद अत्री, आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष विनय प्रकाश भारती ग्राम फुलैला पहुंचे। गौरतलब हो कि निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष रामशरण झा संगठन के साधारण सदस्य बनकर अपना घर परिवार छोड़ कर सरकार की सीएचडब्ल्यू योजना से वर्ष 1977 में जुड़ गए थे। उक्त संगठन देश भर में हर गांव में सदस्य बनाकर ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराने का कार्य करता है।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #viralpics #hindinewslive #viralnews #todaynews #viralsong #viralcypher #viralbareng #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress