Homeबुन्देलखण्ड दस्तकओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए लगाए गए हाईटगेट को भी ओवरलोड...

ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए लगाए गए हाईटगेट को भी ओवरलोड वाहनों ने टक्कर मारकर तोड़ा

ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए लगाए गए हाईटगेट को भी ओवरलोड वाहनों ने टक्कर मारकर तोड़ा

उरई (जालौन) शेरगढ़ घाट के पुल से रोक के बावजूद ओवरलोड ट्रक फर्राटा भर रहे है। हालत यह है कि ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए लगाए गए हाईटगेट को भी ओवरलोड वाहनों ने टक्कर मारकर तोड़ दिया।
शेरगढ़ घाट स्थित यमुना पुल की जर्जर हालत के चलते भारी वाहनों को बंद कराने के आदेश औरैया की डीएम नेहा प्रकाश ने जारी किया था। शेरगढ़ घाट स्थित यमुना नदी के पुल पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के कारण इन वाहनों को झांसी व उरई जाने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस के रास्ते लगभग 24 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। इस दूरी से बचने के लिए भारी वाहन चालक चोरी छिपे यमुना नदी के रास्ते जालौन की सीमा में आ रहे है। लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से पुल को खतरा हो गया है। साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए लगाया गया हाईट गेज भी भारी वाहन चालकों ने तोड़ दिया है। इससे इस मार्ग पर भारी वाहन फर्राटा भर रहे है। अमित, राजीव आदि का कहना है कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में भारी वाहनों का संचालन हो रहा है। उन्होंने भारी वाहनों के संचालन को रोकने की मांग की है।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular