Homeबुन्देलखण्ड दस्तककंपटीशन में दौड़ लगाते टेंपो आपस में टकराकर पलटे आधा दर्जन घायल,...

कंपटीशन में दौड़ लगाते टेंपो आपस में टकराकर पलटे आधा दर्जन घायल, तीन की हालत गंभीर

कंपटीशन में दौड़ लगाते टेंपो आपस में टकराकर पलटे आधा दर्जन घायल, तीन की हालत गंभीर

जालौन – थाना कोतवाली जालौन अंतर्गत एक दूसरे से आगे निकलने की दौड़ में दो टेंपो आपस में टकराकर पलट गए जिससे उसमें सवार सात यात्री घायल हो गए हैं।
आज सोमवार शाम समय लगभग चार बजे जालौन उरई रोड पर सवारी से भरे दो टेंपो एक दूसरे से आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा में आपस में टकराकर पलट गए जिससे टेंपो में सवार रमाशंकर पुत्र हरिश्चंद्र पांडे उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी जीपुरा थाना जालौन , हेमा देवी पत्नी प्रमोद कुमार उम्र लगभग 50 वर्ष व सौरभ पुत्र प्रमोद कुमार निवासी सुशील नगर उरई एवं दीपक पुत्र नारायण वर्मा (टेंपो चालक) निवासी लहचूरा थाना कोतवाली जालौन सहित टेंपो में सवार अनेक लोग घायल हो गए। दुर्घटना होते ही दोनों तरफ से आने वाले राहगीरों का हुजूम इकट्ठा हो गया। घटना की सूचना एम्बुलेंस एवं थाना कोतवाली जालौन को दी गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई व एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular