कड़ी परेशानी में लड़ा चुनाव जीत की हासिल ग्रामीणों मैं खुशी की लहर

0
72

कड़ी परेशानी में लड़ा चुनाव जीत की हासिल ग्रामीणों मैं खुशी की लहर

रामपुरा (जालौन)  विगत कुछ समय पहले गोरा चिरैया भूतपूर्व प्रधान सीमा पत्नी मुकेश कुमार शिवहरे कुछ विरोधियों पार्टियों ने मुकेश की छवि खराब करने के लिए के तरह तरह के उपाय अप नाय थे लेकिन मुकेश शिवहरे ने अपनी हार नहीं मानी थी और कठिनाई होने के बावजूद भी जनता का मोह मुकेश कुमार शिवहरे की तरफ था आज गोरा चिरैया की जनता ने साबित कर दिया कि हमारे ग्राम का प्रधान मुकेश कुमार शिवहरे जैसा ही हो तथा मुकेश कुमार शिवहरे की ग्राम पंचायत में बनी गौशाला की भी अधिकारियों ने सराहनीय बताई थी कई गरीबों को आवास भी दिलवाए थे और गरीबों को वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन अधिक से अधिक दिलवाई थी उन्होंने जितने कार्य किए हैं सारे सराहनीय बताए गए थे जिसका नतीजा आज विरोधियों को पता चला है की ग्राम प्रधान मुकेश कुमार शिवहरे ने काफी अच्छे कार्य किए हैं जिससे उन्हें वर्तमान में एक बार फिर जनता ने pradhan के रूप में चुना है फिलहाल ग्रामीणों के अनुसार गरीबों तथा बेसहारा लोगों की मदद करते आए हैं पिछली बार मार्च में 21 दिन के लॉकडाउन में उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत मैं किसी को भूखा नहीं सोने दिया था घर घर जाकर ग्रामीणों का हाल पूछा था तथा खाने की उचित व्यवस्था की थी यहां तक कि उन्होंने प्रवासी मजदूरों को भी फल तथा लंच पैकेट भी बांटे थे जिससे बाहर से आए लोगों को अपने घर तक पहुंचने पर कोई परेशानी ना हो आज भी मुकेश कुमार शिवहरे का कार्य सराहनीय बताया गया है ग्रामीणों ने मुकेश की काफी प्रशंसा भी की है