कमिश्नर द्वारा डीएम-एसपी के साथ जालौन कान्हा गौशाला का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
उरई(जालौन)मण्डलायुक्त झाँसी मण्डल झाँसी/नोडल अधिकारी विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जालौन कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौशाला पहुंचते ही मंडलायुक्त ने बड़े ही स्नेहपूर्वक गौवंशों को दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि गौशाला में गौवंशों के लिए पानी, भूसा, हरा चारा और अन्य खाद्य पदार्थों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। उन्होंने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया और इसे बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशाला में नियमित रूप से सफाई होनी चाहिए ताकि गौवंश स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में रह सकें। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि पशु चिकित्सक समय-समय पर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करें, यदि किसी गौवंश की तबीयत खराब हो, तो इसकी तुरंत सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी को दी जाए और आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जाए। गौशाला में लगे भूसा घर, चरही और मुख्य द्वार पर स्थापित सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों से गौशाला की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत कार्यवाही की जा सकेगी। गौशाला में भूसे के स्टॉक और उसके रखरखाव का भी मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया। गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसे का स्टॉक मिला। मंडलायुक्त ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए गौवंशों के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। गौशाला में गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए त्रिपाल, कंबल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित मिली। उन्होंने कहा कि गौवंशों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौशाला का संचालन पारदर्शिता और ईमानदारी से किया जाए।इसके उपरांत केचवा पालन व गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, उप जिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज कुमार अवस्थी, अधिशाषी अधिकारी आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।