करोड़ो खर्च बाद भी, गौवंश बेसहारा।

रामपुरा:-बेसहारा गायों और गौवंशों को सहारा देने के लिए सरकार द्वारा लाखों करोड़ो रुपए खर्च कर गौशालाऐं बनायीं गयी लेकिन गौशाला संचालन ठीक ढंग से नहीं होने के कारण गायों को सहारा नहीं मिल पा रहा है।

नगर में बेसहारा गायों को सहारा देने के लिए तीन करोड़ की लागत से कन्हा गौशाला को बनाया गया ताकि अन्ना विचरण करती गायों को ठिकाना मिल सके लेकिन संचालक ठीक ढंग से ना होने के कारण गाय इधर – उधर भटकने को मजबूर है हालांकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महज कागजों में ही सिमट कर रह गयी गौशाला में पर्याप्त भूसा का स्टॉक तो उचित सुविधाओं की समस्या बनी रहने के कारण गाय गौशाला के बजाए सड़को पर आवारा विचरण करती दिख रही है। बेसहारा गोवंश के लिए हर माह लाखों रुपये खर्च हो रहे लेकिन इसके बावजूद सैकड़ों पर गोवंश बेसहारा घूमते दिखेंगे। नगर रामपुरा की होरी मोड़ व मुख्य चौराहे पर रोड के बीच बैठे ट्रैफिक बाधित करते हुए गोवंश कभी भी देखे जा सकते हैं। नगर पंचायत अपनी मजबूरी बताकर पल्ला झाड़ देता है की गौशाला में गौवंशो के लिए पर्याप्त भूसा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध है जबकि देखा जाए तो अन्ना विचरण करते गौवंश लोगों के लिए परेशानी के अलावा ट्रैफिक बाधित कर रहे हैं।

इनसेट
हर माह लाखों रुपये खर्च
नगर पंचायत के अधीन आने वाली कन्हा गोशाला पर हर माह लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं। चारे के अलावा यहां पर मौजूद स्टाफ और अन्य संशाधन पर नगर पंचायत यह पैसा खर्च करता है लेकिन कस्बे में दो दर्जन से अधिक बेसहारा घूम रहे गोवंश के लिए अभी जगह नहीं बची है। यहां पर लोग हर दिन चारा, गुड़ और अन्य सामान के अलावा भूसा दान भी देते हैं।

बोले जिम्मेदार

अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि नगर के आसपास के गाँवो से गौवंश को आवारा छोड़ दिया गया हैं। जिसके कारण ये समस्या उत्पन्न हुई हैं। कान्हा गौशाला से एक भी गाय को आवारा नहीं छोड़ा गया। जल्द ही इस समस्या का निस्तारण किया जायेगा।