गोरखपुर- गोरखपुर क्षेत्र में निरन्त बहार से आने वाले व क्षेत्र के लोगो के लिए समाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय महासचिव (युवा प्राकोष्ठ) शिवम राय जी के द्वारा आपने आस-पास के क्षेत्र में लोगो को इस वैश्विक महामारी के समय भूखे पेट ना सोने देंने की एक छोटी सी मुहिम के साथ लोगो तक खाने-पीने की व्यवस्था जबसे लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से की जा रही है आज पुनः छठवें दिन मानवता की मुहिम कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 200 लोगों का भोजन तैयार किया गयाΙ
कुछ लोगों में वितरित किया गया,शेष सामाजिक दूरी को मेंटेन करने के लिए पादरी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी विंध्याचल_शुक्ला जी को दिया गया जिससे की वह उन सभी जरूरतमंद लोगो तक पहुंचा सके जो लोग इस आपदा में फंसे है व शिवम राय जी के द्वारा ग्रामीण व झुगी वस्ती में रहने वाले लोगो तक खाने पीने की सामिग्री भी पहुचाई जा रही है व निरन्त प्रतिदिन कम से कम 200 लोगो के भोजन की व्यवस्था की जा रही है व लोगो को कोरोना बीमारी के समय क्या करना चाहिए क्या नही उसके लिए भी जगरूक कर रहे है सोशल डिस्टेन्स के लिए भी जगरूक किया जा रहा है व शिवम राय जी के द्वारा




संपर्क_सूत्र:- 6203040810 9451105295
घर पर रहें सुरक्षित रहें, “कुछ दूरी है जरूरी है”
अटल जन शक्ति संगठन