कर्ज के बोझ के कारण विधवा महिला ने की जीवनलीला समाप्त!
ईंटों (जालौन) गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा भूपका में आर्थिक तंगी के चलते महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली! प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहन थाना अंतर्गत ग्राम गोरा भूपका मे सरोज पत्नी स्वर्गीय रविन्द्र सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष ने आर्थिक तंगी के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों का कहना है कि 5 साल पहले रविंद्र सिंह की मृत्यु कैंसर से हो गई थी उनके इलाज में बहुत पैसा खर्च हुआ था और कई लोगों से पैसा उधार लेकर पति का इलाज कराया था तथा बैंक से भी कर्ज ले रखा था! इसी के तुरंत बाद मृतिका को अपनी तीन बेटियों और एक बेटे की शादी करनी पड़ी कर्ज का बोझ अत्याधिक था! जिसके चलते इतना बड़ा कदम उठाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सरोज के 6 बच्चे हैं तीन लड़कियों व एक लड़के की शादी हो चुकी है! म्रतका मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही थी। सूचना पर गोहन थाना प्रभारी राजीव कुमार बैस व एस् आई अनिल यादव ने हमराही फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे! शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है! वार्ता में गोहन थानाध्यक्ष ने बताया कि अपितु मामला आत्महत्या का है इसलिए फ़ील्ड यूनिट को भी बुलाया गया है ताकि प्रत्येक विन्दु की बारीकी से जाँच की जा सके!