कलयुगी बहू ने अपने भाई के साथ मिलकर बजुर्ग सास को पीटा
थाना कोतवाली कोच के अंतर्गत ग्राम रवा मैं एक बेहद शर्मनाक कृत देखने को मिला जिसने सारी मानवता को तार-तार कर दिया ।मामला लालच और बेईमानी से संम्पति हड़पने का बताया जा रहा है ।रवा ग्राम की एक परिवार की बहू ने अपने बुजुर्ग सास का गला दबा कर फर्श पर घसीटा व मारा, जब बीच बचाव करने उसका देवर चतुर सिंह आया तो उसको गाली गलौच की, संगीता नाम की इस महिला का इतने से ही मन नहीं भरा फिर इसने अपने भाई पवन याज्ञिक को फोन कर ग्राम रवा बुला लिया।पवन कुछ अपने साथियों को लेकर रवा आया और फिर दूसरे वाले घर में घुस कर गाली गलौज एवं महिलाओं के साथ मारपीट की ओर ग्रहस्थी का सामान भी तोड़ फोड़ दिया फिर वो अपने भाई के साथ पहुँच कर थाने मैं रिपोर्ट दर्ज करा दी।