कलश यात्रा के साथ नवदिवसीय सद्गुरु रामनवमी उत्सव प्रारम्भ

– व्यास प्रभंजनाननंद शरण गाएंगे नवदिवासीय रामकथा

चित्रकूट ब्यूरो: परमहंस संत रणछोड़दास महाराज द्वारा स्थापित सन्त सेवा के लिए विख्यात चित्रकूट के जानकीकुंड में स्थित रघुवीर मन्दिर आश्रम बड़ी गुफा में बीती शाम नवदिवसीय रामनवमी उत्सव की कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में देश के कोने-कोने से आये सैंकड़ों गुरु भाई बहन, गुरुकुल विद्याथीर्, चिकित्सक एवं सद्गुरु कायर्कतार्ओं की उपस्थिति में अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास प्रभंजनानन्द शरण का पूजन एवं स्वागत ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने किया। कलश यात्रा हाथी, घोड़े, गाजे बाजे व वेदमंत्रोच्चार एवं 500 से अधिक गुरुकुल के विद्याथीर् द्वारा शंखनाद करते हुए निकाली गयी। साथ ही मानस की पोथी और मांगलिक कलश के साथ अनेकों महिलाएं केसरिया वस्त्रों में साथ चल रहीं थी। कथा व्यास ने कहा कि यह उनका परम सौभाग्य है कि ऐसी सेवा भावी संस्था के कायर्कतार्ओं और गुरुभक्तों को मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन कथा श्रवण कराने का उन्हें अवसर मिला। नवदिवसीय उत्सव में प्रतिदिन प्रातः मानस का नवान्हपारायण आचायर् सुरेन्द्र तिवारी के मधुर स्वर में गान होगा, तदुपरांत गुरु पादुका पूजन, रुद्राभिषेक होगा तथा संगीतमय रामकथा रघुवीर मन्दिर प्रांगण में होगी। यह कायर्क्रम रामनवमी तक धूमधाम से मनाया जाएगा। ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने सभी नगरवासियों एवं पधारे हुए अतिथियों को हिंदू नव वषर् की हादिर्क शुभकामनाएं दी एवं अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान की कथा श्रवण करने के लिए अनुरोध किया है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक