कलेक्ट्रेट परिसर में नवनर्मित जिला सूचना कार्यालय का डीएम ने किया लोकार्पण

डीएम प्रियंका निरंजन ने किया परिसर में वृक्षारोपण

उरई(जालौन)। कलेक्ट्रेट परिसर में नवनिर्मित जिला सूचना कार्यालय का शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना कार्यालय में बने कक्षों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय को व्यवस्थित तरीके से स्थानांतरित करने पर प्रसन्नता जाहिर की। जिलाधिकारी ने कहा कि सूचना तंत्र, सूचना विभाग शासन प्रशासन का एक महत्वपूर्ण विभाग है। उन्होंने कहा कि जिसके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों को मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जिला सूचना कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में नजदीक होने के कारण मीडिया प्रतिनिधियों को भी कार्यालय आने में सहूलियत रहेगी तथा सरकार शासन प्रशासन के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों को जनमानस तक सरलता से पहुंचाने में मदद मिलेगी।अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी ने जिला सूचना कार्यालय का निर्माण कराया है सूचना विभाग आपका सदैव ऋणी रहेगा। शासन व जिला प्रशासन द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे उन दायित्व का पूर्ण निष्ठा से संपादित करने का कार्य करेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना कार्यालय का लोकार्पण होने से प्रचार प्रसार को गति प्रदान करने का कार्य करेंगे। शासन प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से समन्वय स्थापित कर प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने पौधे भी रोपिट किए। इसके बाद नगर पालिका उरई द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित बार भवन के शौचालय कांप्लेक्स का जीर्णोद्धार निर्माण का शिलान्यास जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर अजीत सिंह, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी प्रदीप कुमार, सूचना विभाग से मदार बैग, आकाश मिश्रा, अमर सिंह, अजीत पाल, सहित आदि मौजूद रहे।