कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारी ने ली कोविड-19 से सम्बंधित बैठक

0
144

कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारी ने ली कोविड-19 से सम्बंधित बैठक

उरई (जालौन)-विशेष सचिव भाषा/नोडल अधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 से सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होने कोविड-19 के संबंध में होने वाली सैम्पलिंग के बारे में जानकारी तथा एक्टिव केस के संबंध में पूछा। कोविड-19 की टेस्टिंग के संबंध में विस्तार से चर्चा की। किट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी की। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 55780 सैम्पलिंग की गयी है तथा टोटल पाजिटिव केस 1389 है, ठीक हुये मरीज 1073, मृत्यु 15 की हो गयी है और वर्तमान में एक्टिव केस 301 है तथा लगातार टेस्टिंग की जा रही हैं। सर्विलांस टीम लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। किट्स 43500 प्राप्त हुई थी जिसमें 3919 बची हुई और किट्स की मांग की गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि होल्डिंग एरिया बन गया है, आज से शुरू भी कर दिया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि होल्डिंग रूम तक जाने पर अगर मरीज भागता है तो उस पर उचित कार्यवाही की जाये जिससे उसके सम्पर्क में कोई और व्यक्ति न आये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अल्पना बरतारिया, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई संजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप आन्या एक्सप्रेस हिंदी न्यूज पेपर पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ  आन्या एक्सप्रेस पर!