कस्बा कुठौंद में फौजी के घर से चोरी
लगभग 80हजार का सामान चोरी कर ले गए चोर
कुठौंद (जालौन) कस्बा निवासी मनोज शुक्ला फौजी कुपवाड़ा कश्मीर में आर्मी में हैं ।और गांव में पिता माता रहते है ।कस्बा कुठौंद में औरैया स्टेट हाइवे पर नहर किनारे मकान में काम हो रहा था। देर रात चोरों ने मौका पाकर सामान चोरी कर लिया।9बंडल केबिल फिटिंग वायर, दो हेमर मशीन, दो सीलिंग फैन, 18 कनशील्ड लाइट , फिलिप्स बल्ब बंडल, इलेक्ट्रिक मीटर, चेंज ओवर,चार सीसीटीवी कैमरा, आदि देर रात चोर सामान चुरा कर ले गए।
फौजी के पिता संतोष शुक्ला ने चोरी की तहरीर दी थाना कुठौंद में पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।