Homeबुन्देलखण्ड दस्तककस्बा कुठौंद से श्री हनुमंत मिलन पैदल यात्रा मेहंदीपुर बालाजी धाम के...

कस्बा कुठौंद से श्री हनुमंत मिलन पैदल यात्रा मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए निकली

कस्बा कुठौंद से श्री हनुमंत मिलन पैदल यात्रा मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए निकली

कुठौंद( जालौन) सभी यात्रियों की यात्रा दिनांक 16 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे हनुमान मंदिर से बाजार वाली गली होते हुए दीपक गुप्ता जालौन वाले खुशी गारमेंट की दुकान पर सभी यात्रियों का सम्मान किया गया और जलपान कराया इसके बाद शैलू गुप्ता के घर होते हुए यात्रा संतोषी माता मंदिर से बड़ी माता मंदिर गांव का भ्रमण करते हुए पातालेश्वर मंदिर ब्लॉक परिसर कुठौंद पर एकत्र हुए और यहां पर 51 किलो हलुवे का प्रसाद वितरण किया गया। हनुमत मिलन पैदल यात्रा में सौरभ पांडे, विनय तिवारी, पम्मू दीक्षित सुशील कुमार , अनिल त्रिपाठी,सहित आधा सैकड़ा से अधिक पैदल यात्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के लिए कस्बा कुठौंद प्रस्थान करके औरैया पहुंचेगे इसके बाद औरैया से करमपुर लिए प्रस्थान करेगी । बालाजी धाम पहुंचने के बाद बालाजी धाम पहुंचने के बाद दिनांक 27 अगस्त को मेहंदीपुर बालाजी धाम में सवामनी‌ भण्डारे के प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular