Homeबुन्देलखण्ड दस्तककहीं गोवंश के लिए खतरा न बन जाए ठंड, गोशालाओं में हो...

कहीं गोवंश के लिए खतरा न बन जाए ठंड, गोशालाओं में हो पर्याप्त व्यवस्था,- खंड विकास अधिकारी

कहीं गोवंश के लिए खतरा न बन जाए ठंड, गोशालाओं में हो पर्याप्त व्यवस्था,- खंड विकास अधिकारी

रामपुरा (जालौन ) गौशाला के बेहतर संचालन हेतु मूल्यांकन समिति की मासिक बैठक खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न ।बैठक में पशु आश्रय स्थल से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह संरक्षित गोवंश को ठंड और बारिश से बचाव पर काम करें।कि वह संरक्षित गोवंश का नियमित रूप से पशु चिकित्साधिकारी से परीक्षण कराएं। बीमार होने पर उनके उपचार की व्यवस्था करें तथा उनके अलग रहने की समुचित व्यवस्था हो जिससे सर्दी से गोवंशों को सुरक्षित रखने के साथ-साथ उनके लिए समय पर समुचित चारा एवं गुड मेथी अजवाइन तथा नमक की विशेष खुराक के पानी की व्यवस्था बनाए रखें। वहीं गोवंशों का नियमित रूप से परीक्षण कराकर बीमार मिलने की स्थिति में संबंधित पशु का उपचार भी कराएं तथा ठंड से बचाव हेतु अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था की जाए एवं गौशाला केयरटेकर निश्चित रूप से रात्रि विश्राम गौशाला में करें जिससे कोई अनहोनी ना हो सके यदि किसी गौशाला की जाली कहीं टूटी है तो उसे ठीक कराई जाए जिससे जंगली जानवर गौशाला के अंदर ना आ सके और गोवंश सुरक्षित रहें।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी प्रशांत यादव, डा सुरेंद्र सिंह,प्रधान प्रदीप गौरव,सौरभ सिंह, शिववरण सिंह सहित सचिव एवं प्रधान मौजूद रहे।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular