कामदगिरि परिक्रमा मागर् में सफाई अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

चित्रकूट ब्यूरो: कामदगिरि स्वच्छता समिति के तत्वाधान में नियमित कायर्क्रम के तहत रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत बरहा के हनुमान मंदिर के पास सालों से जमा कूड़े को साफ किया गया। समिति के लोगों ने एक बार फिर प्रतिबद्धता जताई कि पूरे परिक्रमा पथ को साफ किया जाएगा। इस दौरान स्वयंसेवकों ने आसपास रहने वालों और दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे गंदगी न फैलाएं।
जिलाधिकारी की प्रेरणा से किए जा रहे इस सफाई अभियान के तहत कामदगिरि स्वच्छता समिति हर रविवार को परिक्रमा पथ पर सफाई करती है। इसके तहत इस बार बरहा के हनुमान मंदिर के पास वषोंर् से पड़ा हुआ कचरा साफ किया गया। स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केशरवानी ने बताया कि परिक्रमा पथ पर अतिक्रमण और सफाई के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। बताया कि उन्होंने यहां रहने वालों से अपील की कि वे पहाड़ की तरफ परिक्रमा पथ के आसपास कचरा न फेंकें। चित्रकूट भगवान राम की कमर्स्थली है। इसको साफ रखें। इस दौरान शंकर प्रसाद यादव, राजेंद्र त्रिपाठी, गया प्रसाद द्विवेदी अधिवक्ता, शिवशंकर उपाध्याय अधिवक्ता, पूवर् प्रचारक राजकुमार के अलावा नगर पालिका के सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, जानकी प्रसाद यादव, विनोद कुशवाहा, अजय, अभिलाष, सुरेंद्र, मोनू, अक्षय, दुगार्, दिनेश और राजू ने साथ दिया।