कालपी कोतवाली पुलिस द्वारा ईको कार सहित एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
उरई(जालौन)थाना कालपी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम अपराध, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे, वाहन चोर/ वांछित अपराधी एवं सुरागरसी-पतारसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 284/24 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित ( ईको कार नम्बर UP 91 S 4019) मय अभियुक्त ऋषभ कुमार पुत्र विनीत कुमार तिवारी निवासी ग्राम सुनवर्सा मैथा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात को कानपुर झांसी हाईवे यमुना पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी एवं वरामदगी के संबन्ध में विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।