कालपी मुख्य बाजार मार्ग निर्माण कार्य प्रारंभ

कालपी (जालौन) बहुत प्रथीक्षित सड़क का निर्माण कार्य शुरू
दशकों से पूरी तरह ध्वस्त विधानसभा मुख्यालय कालपी की सबसे प्रमुख सड़क का निर्माण कार्य एकबार फिर शुरू हो गया तीन माह पहले हुए टेंडर के बाद सड़क के फुटपाथ खोदकर दो माह से नदरत ठेकेदार की निद्रा टूटी मीडिया की तमाम हो हल्ला के बाद प्रशासन की पहल पर हुआ निर्माण कार्य शुरू अभी भी नगर की जनता में भय समाया कि कहीं आधा अधूरा कार्य छोड़ कर फिर नदारत न हो जाए ठेकेदार चूंकि यह सड़क 30 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद पास हुई है इस सड़क के निर्माण के लिए कालपी की जनता मीडिया समाज सेवियों ने एड़ी चोटी का जोर लगया है चूंकि यह सड़क पी डब्लू डी और नगर पालिका के बीच मालिकाना हक में फसी थी
पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन के बाद वर्तमान विधायक विनोद चतुर्वेदी के अथक प्रयाश से मिली सफलता फिलहाल निर्माण शुरू होने सै व्यापारियों के माथे पर शुकून की लकीरें दिखीं