Homeबुन्देलखण्ड दस्तककिशोरी ने फांसी लगाकर कर ली जीवन लीला समाप्त।।

किशोरी ने फांसी लगाकर कर ली जीवन लीला समाप्त।।

किशोरी ने फांसी लगाकर कर ली जीवन लीला समाप्त।।

रामपुरा (जालौन ) थाना क्षेत्र रामपुरा के ग्राम पंचायत टीहर के मजरा कुनियापुरा की निवासी प्रतिभा पुत्री कुंवर सिंह उम्र करीब 16 वर्ष ने अपने सुनसान घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका किशोरी की मां दो दिन पूर्व अपने मायके त्रयोदशी में सींगपुरा गई हुई थी और पिता करीब 1:00 बजे लोडर लेकर भाड़ा करने,(भैंस लादने) गया था बाबा बकरी चराने गए थे और छोटे भाई हेमंत उम्र करीब 13 वर्ष और हिमांशु उम्र करीब 10 वर्ष तेरह के पुल वाले बाबा के मंदिर गए हुए थे तभी प्रतिभा ने फांसी लगाकर अज्ञात कारणों के चलते अपने जीवन लीला समाप्त कर ली शाम को बाबा, पिता कुंवर सिंह जब घर आए और देखा तो हक्के-बक्के रह गए और अपनी पत्नी को तुरंत सूचित किया तथा पुलिस को सूचना दी तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular