किसी भी सूरत में उपभोक्ताओं को जरी केन य बोतल में पैट्रोल न दें आदेशों की अवहेलना पर होगी कड़ी कार्यवाही
जिला पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन
कालपी (जालौन ) शुक्रवार को जिला पूर्ति अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल कालपी के निर्देशों के अनुपालन में पूर्ति बिभाग के अधिकारियों की टीम के द्वारा पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करके पम्प संचालको को आवश्यक निर्देश दिए।
शुक्रवार की दोपहर को पूर्ति बिभाग की टीम कालपी
नगर के हाइवे स्थित पेट्रोल पम्प मैसर्स ए जे फ्यूल के प्रतिष्ठान में पहुंचे। पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन ने मसीनो से डीजल पेट्रोल के बितरण की हकीकत परखी।
इसी प्रकार रामगंज रोड पर स्थित मेसर्स रामनाथ विजय कुमार पेट्रोल/डीजल पम्प का पूर्ति निरीक्षक कालपी याकूब हसन एवं आपूर्ति लिपिक कालपी शुभेंद्र कुमार तिवारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। बिभागीय टीम ने बिक्री व्यवस्था का जायजा लिया। पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन ने पेट्रोल पंप संचालकों तथा पम्प के स्टॉफ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की किसी भी दशा में उपभोक्ताओं को जरी केन, बोतलों में पैट्रोल, डीजल न दे। यदि किसी के द्वारा उक्त आदेशों की अवहेलना की जाती है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। टीम की दस्तक देखकर खलबली मच गई।